नून रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है । कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी जाना है । कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी गले से लगाएगी श्मशान को लेकर जाएगी जाना है। नहीं तो हाथ नहीं मिलाना है दूर हट जाना है ठीक है । दूध लाना है तुरंत नहलाना है ठीक है । भारत में जब आयेगा तो हम सब कोई नहीं बच पायेंगे ठीक है । नून रोटी खाएंगे घर से बाहर नहीं जाएंगे ठीक है । मौत नहीं बोना है बाद में नहीं रोना है ठीक है। साबुन से बार-बार अपना हाथ धोना है ठीक है। सिकंदर भी आया था विश्व बिजेंदर दिलाया था लेकिन उसे भारत ने हराया था ठीक है।

नून रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है ।


कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी जाना है ।


कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी गले से लगाएगी श्मशान को लेकर जाएगी जाना है।


नहीं तो हाथ नहीं मिलाना है दूर हट जाना है ठीक है । दूध लाना है  तुरंत नहलाना है ठीक है ।


भारत में  जब आयेगा तो हम सब कोई नहीं बच पायेंगे ठीक है ।


नून रोटी खाएंगे घर से बाहर नहीं जाएंगे ठीक है ।


मौत नहीं बोना है बाद में नहीं रोना है ठीक है।


साबुन से बार-बार अपना हाथ धोना है ठीक है।


 सिकंदर भी आया था विश्व बिजेंदर दिलाया था लेकिन उसे भारत ने हराया था ठीक है।


Popular posts
ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस का कहर जिले में अभी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक संक्रमण ने अब नोएडा ग्रेटर नोएडा के बाद जिले के गांवों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैँ। कोरोना के इसी संकट के चलते अब ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव को भी तीन दिन के लिए सील किया जा सकता है। क्योंकि सोमवार सुबह गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घोड़ी गांव एक व्यक्ति की बीते कई दिनों तबियत खराब चल रही थी। जिसमें उसे कोरोना वायरस के कुछ लक्ष्ण दिखाई पड़ रहे थे। इसी बीच सरकार द्वारा कुछ निजी पैथ लैब को कोरोना की जांच की अनुमति प्रदान की गई। जिसपर घोड़ी के इस व्यक्ति ने लाल पैथ लैब से अपनी जांच कराई थी। सोमवार सुबह मिली इस जांच रिपोर्ट में पीडित को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल इस कोरोना संक्रमण से पीडित व्यक्ति का ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घोड़ी बछेडा का यह कोरोना संक्रमित व्यक्ति नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में अपना निजी डिपार्टमेंटल स्टोर चलाता है। ऐसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उसे यह संक्रमण किस व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीमों को घोड़ी बछेड़ा भेजे जाने की तैयारी चल रही है। जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाएंगे। इसके अलावा पीडित व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा सकते हैं।
ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में मिला कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ।
बोले तिवारी जी गाएंगे घर-घर यही सुनाएंगे तिवारी जी गाएंगे घर-घर यही सुनाएंगे ठीक है। नून रोटी खाएंगे घर से बाहर नहीं जाएंगे आधी रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है।