" alt="" aria-hidden="true" />
ग़ाज़ियाबाद । रॉयल कॉलेज, सरस्वती कॉलेज, इनमेंटेक कॉलेज के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति ना मिलने से पढ़ाई के लिए हो रहे हैं परेशान। जिसके लिए 17 फरवरी 2020 को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री( भारत सरकार) मुख्यमंत्री( उत्तर प्रदेश सरकार) को ज्ञापन दिया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर कहा कि अगर हमारी यह छात्रवृत्ति खत्म हो जाती है तो हम गरीब बच्चे कहां से पढ़ पाएंगे और कहां से हम अपने प्रोफेशनल कोर्सों को कंप्लीट कर पाएंगे। और अपने माता-पिता के सपनों को कैसे साकार कर पाएंगे।
" alt="" aria-hidden="true" />
माननीय प्रधानमंत्री जी से और माननीय मुख्यमंत्री जी से अपनी छात्रवृत्ति की मांग करते हैं। कि इसको लागू किया जाए। ताकि कोई गरीब बच्चा अपनी पढ़ाई से वंचित ना रह जाए। इस छात्रवृत्ति में सम्मिलित बच्चे वो है जिनके माता-पिता। अपना छोटा छोटा बिजनेस करके छोटी-छोटी नौकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस मांग को लेकर एम०एल०सी० स्नातक प्रत्याशी अजय प्रधान भी अपने साथियों के साथ सम्मिलित हुए। और अजय प्रधान ने कहा कि यह छात्र छात्राओं की जायज मांग है इसको जल्द से जल्द पूर्ण रूप से लागू किया जाए। ताकि छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार की ओर ना जाए।जिसमें छात्र छात्राएं अमित सिंह, कुलदीप गौतम, आरती, पारुल, ललित, गौरव, रचना, ज्योति आदि मौजूद रहे।