अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलेनिया के साथ 24 फरवरी से दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं| डोनाल्ड ट्रम्प का यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक होगा| ट्रम्प के रूप में किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का यह पहला अधिकृत गुजरात दौरा होगा| गुजरात में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में “नमस्ते ट्रम्प” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| इस कार्यक्रम में ट्रम्प की भारत यात्रा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जुगलबंदी के तौर पर भी देखी जाएंगी, क्योंकि दोनों अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में भाषण देंगे| गुजरात में ट्रम्प करीब 3 घंटे रुकेंगे, जिसमें से 1 घंटे का वक्त मोटेरा स्टेडियम में बिताएंगे| अहमदाबाद के गांधी आश्रम में जानेवाले डोनाल्ड ट्रम्प पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे| क्योंकि अब तक कोई अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद के गांधी आश्रम नहीं गया| मोदी-ट्रम्प की दौरे के दौरान सुरक्षा कवच में 65 एसीपी, 200 इंस्पैक्टर, 800 सब इंस्पैक्टर समेत 10000 से अधिक जवान तैनात रहेंगे| वर्ष 2014 के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन टूडो के अहमदाबाद दौरे वक्त भी इतने व्यापक सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे| इतना ही नहीं नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के दौरान भी मोटेरा स्टेडियम में 120 डोर फ्रेम, 240 मेटर डिरेक्टर से गुजरना होगा| स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान अमेरिकी एजेंसियों के पास रहेगी| बता दें कि 15 दिन पहले ही मोटेरा स्टेडियम को 300 जवानों ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है|" alt="" aria-hidden="true" />
गांधी आश्रम आने वाले डोनाल्ड ट्रम्प होंगे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति