जयपुर के विधायकों की, तो जिले के 19 में से 5 अन्य विधायक भी अशोक लाहोटी बने हुये हैं। चाकसू के वेदप्रकाश सोलंकी, बस्सी के लक्ष्मण मीणा, आदर्श नगर के रफीक खान, विराटनगर के इंद्राज गुर्जर और जमवारामगढ़ के गोपाल मीणा ने अपने क्षेत्र में अभी तक विकास कार्यों के लिये एक रुपया भी खर्च नहीं किया है।
जबकि, निर्दलीय बाबूलाल नागर दूदू के लिये 336.50 लाख, भाजपा के रामलाल शर्मा चोमू के लिये 326.47 लाख, भाजपाध्यक्ष सतीश पूनियां आमेर के लिये 152.10 लाख और भाजपा के ही निर्मल कुमावत फुलेरा के लिये 201.50 लाख के कार्यों की अनुशंसा कर चुके हैं।