राज्य में विधानसभा चुनाव होने और सरकार बनने के बाद करीब 10 महीनें का समय गुजर चुका है, लेकिन अभी तक भी राजधानी जयपुर की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीट सांगानेर में भाजपा के विधायक अशोक लाहोटी ने विकास कार्यों के लिये एक एक चवन्नी खर्च नहीं की है।
पहली बार विधायक बने अशोक लाहोटी ने न केवल क्षेत्र में काम नहीं करवाया है, बल्कि अभी तक क्षेत्र में जाकर जनता की समस्याओं को सुनने या देखने की फुरसत भी नहीं निकाली है। हालात यह हैं कि सांगानेर क्षेत्र की जनता विधायक विहीन नजर आ रही है और संकटों से जूझती त्राहिमाम—त्राहिमाम कर रही है।