हालांकि, संभवत: नवंबर में होने वाले नगर निकाय के चुनाव की पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है, किंतु जिस तरह से सांगानेर के जनप्रतिनिधि अशोक लाहोटी के कारण भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार हो रहा है, उससे साफ है कि इस विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के लिये जनता के सामने जाना बहुत बड़ी चुनौती होगा।
बरसात के बाद उखड़ी सड़कें, सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन के नीचे सकरे पुल के कारण डिग्गी—मालपुरा रोड पर सुबह—शाम लगने वाले लंबे और तकलीफदेह जाम ने जनता के मन में विधायक लाहोटी के प्रति रोष को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। हालात ये हो गये हैं कि अब तो खुलेआम सांगानेर की जनता अशोक लाहोटी को भला बुरा कहने लगी है।